नील स्वर्ग

नील स्वर्ग
प्रकृति हर रंग में खूबसूरत होती है , हरी, पीली , लाल या फिर नीली

Sunday, September 11, 2011

देश के नए आदर्श

ये चित्र है हमारे नेताओं का , जिन्होंने जन लोकपाल
जैसे बिल को लाने के लिए सरकार से लोहा लिया ।
वास्तव में अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे जुझारू लोगों को नेता कहना गलत होगा .नेता हमारे देश में वो होते हैं , जो आम आदमी से मिलने के लिए हेलिकोप्टर से जाते हैं , वहां उतर कर वातानुकूलित कार में बैठते हैं , और मीडिया के कैमरों के सामने जनता का हाल पूछते हैं , और फिर घडियाली आंसू बहा कर हेलिकोप्टर से लौट जाते हैं । देश के प्रमुख चैनलों के सामने अपना इंटरव्यू देते हुए , जनता की बदहाली और अन्य पार्टियों को उसके लिए जिम्मेवार बताते हुए अपनी यात्रा की तस्वीरें साथ साथ बैठ कर देखतें हैं ।

ये युवक ना जाने किस मिटटी के बने हैं । अन्ना के ये सिपाही ना तो अपनी प्रसिद्धि चाहते हैं और ना कोई ऐशो आराम । आम आदमियों के बीच रेलवे के प्लेटफोर्म पर सो जाते हैं । वास्तव में तो ऐशो आराम की सरकारी नौकरी छोड़ कर ही तो अरविन्द ने ये दुरूह रास्ता अपनाया है । सरकार को ये बहुत नागवार गुजरा इसलिए उन्होंने इन लोगों पर तरह तरह के आरोप भी लगा दिए और नोटिसें भेज दी । सरकारी मंत्रियों ने यहाँ तक भी फिकरा कसा है की इन लोगों को टी वी पर नजर आने का शौक है । सच्चाई ये है की , जनता उकता गयी है , सभी भ्रष्ट राज नेताओं के मुखौटे रोज रोज टी वी पर देख कर । आज जनता के आदर्श और हीरो अरविन्द केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और किरण बेदी जैसे लोग हैं ।


No comments:

Post a Comment