नील स्वर्ग

नील स्वर्ग
प्रकृति हर रंग में खूबसूरत होती है , हरी, पीली , लाल या फिर नीली

Friday, July 1, 2011

टयूब लाईट

पिछले हफ्ते एक परम मित्र के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए उड़ीसा के कटक शहर में गया . मित्र ने सभी मेहमानों के  रहने की व्यवस्था एक अच्छे गेस्ट हाउस में करवा रखी थी. पहले दिन - रात को शादी की पूर्व संध्या  के  एक कार्यक्रम से लौटा तो रात के ११ बजे थे . थोड़ी देर सोने का प्रयास किया , तभी किसी ने दस्तक दी . गेस्ट हाउस का कोई स्टाफ था - कहा , साहब कुछ चाहिए ? मैंने कहा - रूम में पीने का पानी नहीं है , एक बोतल पानी ला दो . वो हाँ भर के चला गया , लेकिन फिर लौटा नहीं .
 
अगले दिन सुबह करीब छह बजे फिर दरवाजे पर दस्तक हुई - खोला तो देखा तीन लोग सामने खड़े थे . एक के हाथ में एक ट्रे थी जिसमे थे बिस्कुट, दूसरे के पास एक चाय का जग और तीसरे के हाथ में प्लास्टिक के गिलासों की एक लम्बी मीनार . एक ने पूछा - साहब चाय ? मैंने कहा - दे दो , लेकिन कमरे में पानी नहीं है , एक बोतल पानी भी ला देना . उसने कहा - ठीक है साब, अभी भेजता हूँ . पानी नहीं आया . चाय बहुत स्वाद थी .
 
बीस मिनट बाद फिर दस्तक हुई . दरवाजा खोला तो वही तीन लोग उसी मुद्रा में - साब चाय ? मैंने कहा - भाई चाय तो ठीक है और दे दो , लेकिन पानी की बोतल का क्या हुआ ? उसने कहा - लो साब अभी भिजवाते हैं . मैं पानी की प्रतीक्षा करने लगा क्योंकि मुझे सुबह वाली दवाएं भी लेनी थी . पानी नहीं आया .
 
बीस मिनट बाद फिर दस्तक हुई . दरवाजा खोला तो वही तीन लोग . बोले- साहब चाय ? इस बार मैंने गुस्से में कहा - भाड़ में गयी चाय. तुम लोग किस मिटटी के बने हो . सुबह से पानी मांग रहा हूँ वो तो लाते नहीं ! एक बोला - साब अभी लाते हैं . मुझे उम्मीद नहीं थी .
 
पांच मिनट बाद फिर दस्तक हुई . मैंने दरवाजा खोला तो देखा की उन तीनों में सीक खड़ा था पानी की एक बोतल लिए . मैंने कहा - थैंक्स , सॉरी जरा गुस्से में कुछ कह दिया था .
 
पांच मिनट बाद फिर दस्तक हुई . इस बार उन तीनों में से दूसरा खड़ा था . बोला - साहब पानी ! मेरे चेहरे पर एक मुस्कान आ गयी , मैंने कहा - चलो दे दो , अब कल तक नहीं मांगूंगा .
 
पांच मिनट बाद फिर दस्तक हुई . खोला तो उन तीनों में तीसरा खड़ा था हाथ में पानी की एक बोतल लिए . मेरी जोरदार हंसी  छूट  गयी . मैंने उसकी बोतल भी रख ली और कहा - भाई तुम लोग कमाल के लोग हो .
 
टयूब लाईट जरा देर से जली . 

1 comment:

  1. सत्य वचन
    टयूब लाईट जरा देर से जली

    ReplyDelete