अन्कोमन वेल्थ गेम्स
कोमन वेल्थ गेम्स समाप्त हुए . अब शुरू हो चुकी है हमारी देशी प्रतियोगिता - अन्कोमन वेल्थ गेम्स . नाम अन्कोमन वेल्थ गेम्स इसलिए- क्योंकि भारत के अलावा विश्व में इस गेम के खिलाडी नहीं पाए जाते . फायदा ये की इस प्रतियोगिता के सारे विजेता भारतीय होंगे , सारे पदक घर के घर में रहेंगे ; ये बात अलग है की हमारे इन विजेताओं के लिए पदक जैसी टुच्ची चीजों का कोई महत्व नहीं . तो आइये हम और आप मिल कर ये अद्भुत खेल देखते हैं .
टूर्नामेंट का मैस्क्ट - कलदाढी
टूर्नामेंट का अन्थेम
पकड़ो पकड़ो , जकड़ो जकड़ो , देखो जाने ना पाए
( सुनने के लिए नीचे दिया गया लिंक )
क्वींस बेटन
इस प्रतियोगिता का बेटन शुरू से आखिर तक क्वीन के पास ही रहता है , इधर उधर नहीं जाता .
खेल की ओपनिंग सेरीमनी
उस दिन थी जिस दिन CWG की क्लोजिंग सेरीमनी थी .
मुख्य इवेंट्स
1. Highest Bidder - Unique Excuses
2. Weakest Construction - Find the scapegoat
3. Delay Race - Save the skin
4. Khel gaon ka khel - Passing the buck
5. Foreigners Complaints - How to neutralise
6. Indians Comments - Ignore
7. Media Mismanagement - Better Incentives
8. Mani Shanker- Leash the Big mouths
9 .Please the Madame
10. Unceremonious Closing
[ और इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन होगा - कुछ लोगों के इस्तीफे और कुछ लोगों के प्रोमोशन से. देश के करदाताओं का पचास हजार करोड़ रुपैया इस प्रकार पच जाएगा. हाँ इसमें इस अद्भुत अन्कोमन वेल्थ गेम्स टूर्नामेंट पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है . जय हो ! जय हो ! ]
Abhee uncommon hai to thode hee dino men common ho jayega satta ke galiyaron men.
ReplyDelete